आप करें ड्राइविंग, मोबाइल ऐप्स देंगे अब जवाब

0
1213

आप बेफिक्र होकर ड्राइविंग कीजिये, मोबाइल एप्स देंगे जवाब। जी हाँ ! आजकल स्वतः जवाब देने वाले कई एप्स हैं, जिन्हें अपने मोबाइल में डाऊनलोड करके बेफिक्र हो जाइये। कई बार ड्राइविंग के दौरान मैसेजेज का जवाब देना भारी पड़ सकता है।  लेकिन ऑटो-रिप्लाई ऐप्स के जरिए आपको ड्राइविंग के दौरान जवाब देने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह काम ऐप्स खुद कर लेंगे। जानिए इन ऐप्स के बारे में…

Android Auto
इस ऐप को गूगल ने डेवलप किया है, जिसमें खासतौर पर ऑटो-रेस्पॉन्ड फीचर डाला गया है, ताकि आप बेफिक्र ड्राइविंग कर सकें। आपको बस ऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर ऑटो-रिप्लाई में अपना मैसेज लिखना है। जैसे ही कोई मैसेज आएगा आपको केवल रिप्लाई पर टैप करना होगा। ये ऐप सभी नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करती है। यह ऐप फेसबुक मैसेंजर, हैंगआउट्स और व्हाट्सअप पर बढ़िया काम करती है।

IFTTT
इसका पूरा नाम है ‘इफ दिस देन डैट’। ऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर एंड्रॉयड एसएमएस पर टैप करना है। इसके बाद पिक एनी न्यू एसएमएस रिसीव्ड के बाद एंड्रॉयड एसएमएस और सैंड एन एसएमएस को सलेक्ट करना है। इसके बाद अपना एसएमएस टाइप करना है। जैसे ही कोई एसएएमएस आएगा, यह ऐप रिप्लाई कर देगी।

Auto Reply Text Message
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह बेस्ट ऐप है। इस ऐप के जरिए आप ड्राइविंग के दौरान कॉल्स या एसएमएस को ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट बनानी है। जजैसे ही कोई मैसेज आएगा आपकको केवल रिप्लाई बटन पर टैप करना है। इसके पेड वर्जन में टेक्स्ट टू स्पीच का भी विकल्प है। साथ ही, मिस्ड कॉल्स या इनकमिंग एसएमएस को वीडियो या वॉयस मैसेज से भी ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं।

Auto SMS Lite
अपने एंड्रॉयड फोन में आप इस ऐप को भी इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए इनकमिंग एसएमएस और मिस्ड कॉल पर ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं। जब आप ड्राइविंग कर रहे हों, तो केवल आपको ड्राइविंग मोड ऑन करना है। सेटिंग्स में जाकर अपना मैसेज टाइप करना है। आप चाहें तो अपनी लोकेशन का ऑप्शन भी ऑन कर सकते हैं। रिप्लाई मैसेज में लोकेशन की जानकारी भी शेयर हो जाएगी।