WhatsApp के तीन नए फीचर बड़े शानदार, जानिए

0
3189

व्हाट्सएप पर इन दिनों अपडेट्स की बहार आई हुई है। इसके स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक हर दूसरे दिन कोई नया अपडेट ला रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने मोबाइल मैसेजिंग ऐप में तीन नए अपडेट देने की तैयारी की है। हालांकि, इन अपडेट्स को लेकर पहले खबरें आई थीं लेकिन इस बार हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी इन्हें व्हाट्सएप में जोड़ दिया है और आप इनका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

मल्टीशेयर फीचर
वॉट्सऐप के इस नए फीचर्स के रोल आउट हो जाने के बाद आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का प्रिव्यू देख सकेंगे जिसे आप दो या दो ज्यादा लोगों को भेज रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को मल्टीपल शेयर करने से पहले जांच सकते हैं।

फिलहाल, आप एक बार में पांच लोगों को किसी भी मैसेज को शेयर कर सकते हैं। लेकिन मैसेज को शेयर करने से पहले आपके पास उसका प्रिव्यू देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। यह फीचर कुछ ई-मेल में उपलब्ध है।

कन्टिनियस वॉयस मैसेज प्लेबैक
इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से वॉट्सऐप आपके सभी वॉयस मैसेज को ऑटोमैटिकली प्ले करेगा अगर वॉयस मैसेज एक सीरीज में भेजा गया है तो। यूजर्स को एक बार वॉयस मैसेज को प्ले करने के लिए बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सारे वॉयस मैसेज अपने आप प्ले होंगे।

ग्रुप कॉल शार्टकट
वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए शार्टकट जोड़ने वाला है। इस फीचर के जुड़ जाने से आपको ग्रुप कॉल करने के लिए ग्रुप चैट विंडो में एक शार्टकट मिलेगा। ग्रुप के सदस्यों को आप सेलेक्ट करके वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे।