चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने भारत में तीन नए स्मार्टफोन लांच किए हैं जिनमें Meizu M16th, Meizu M6T, Meizu C9 शामिल हैं। इन तीनों फोन की लांचिंग बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई। फोन के साथ कंपनी ने पीओपी व ईपी52 लाइट वायरलेस हेडफोन लांच किया।
इनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये और 1,999 रुपये है। इन सभी प्रोडक्ट्स को अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी डाटा मिलेगा।
Meizu C9 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली टी820 मिलेगा। इस फोन में 13 व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है, हालांकि इसे 4,999 रुपये की कीमत पर कुछ दिन के लिए बेचा जाएगा।
Meizu M16th की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 आधारित Flyme ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। Meizu M16th में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 6/8 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है।
वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक और एआई का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 3010 एमएएच की बैटरी है जो एमाचार्ज को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी ने 10 दिन के बैकअप का दावा किया है।
कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में बैटरी 60 फीसदी चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 मिलेगा। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Meizu M6T की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0 और 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा फोन में मीडियाटके का ऑक्टाकोर MT6750 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 3300mAh की बैटरी औऱ कनेक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है।