शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 10 अंक मजबूत

0
708

नई दिल्ली।मंगलवार को एशियाई बाजारों की हरे निशान में शुरुआत से भारतीय शेयर बाजार बेअसर दिख रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी भी लगभग फ्लैट दिख रहे हैं। सेंसेक्स जहां 10 अंकों की मामूली मजबूती के साथ खुला, वहीं निफ्टी 2 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी 50 की बात करें तो यस बैंक में सबसे ज्यादा लगभग 2 फीसदी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वहीं इन्फोसिस, सनफार्मा, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक में 1 से 1.50 फीसदी की मजबूती दिख रही है।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती
अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते मंगलवार को अधिकांश एशियाई बाजार हरे निशान में खुले। माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक से कुछ अच्छी खबर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसके चलते जापान का निक्की 0.20 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.25 फीसदी बढ़त के साथ खुला। वहीं चीन का शंघाई 0.43 फीसदी और शेनझेन कम्पोजिट 0.67 फीसदी मजबूत बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की बेंचमार्क एएसएक्स 200 भी 0.30 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।