अगर आप किसी को फौरन पैसे भेजना चाहते हैं और इंटरनेट नहीं है तो परेशान न हों। यह काम आपके फोन से बिना इंटरनेट भी हो सकता है। किसी को भी और कहीं भी पैसे फौरन कैसे भेज सकते हैं, बता रहे हैं
दोनों नंबर बैंक अकाउंट से जुड़े हों
आप जिस मोबाइल नंबर से पैसे भेजना चाहते हैं और जिसे भेजना चाहते हैं, ये दोनों नंबर अपने-अपने बैंक अकाउंट नंबर से जुड़े होने चाहिए। चूंकि पैसे आपको भेजने हैं, इसलिए आपके मोबाइल में कम-से-कम 50 पैसे का बैलेंस होना चाहिए।
अकाउंट से 50 पैसे कटेंगे
चूंकि यह प्रक्रिया मेसेज से होती है, जिसका कंपनी 50 पैसे प्रति मेसेज चार्ज करती है। कई बार प्रोसेस एक बार में पूरा नहीं होता। ऐसे में आपको कई बार मेसेज भेजने पड़ सकते हैं। ध्यान रहे, ऐसे में हर बार आपके अकाउंट से 50 पैसे कटेंगे।
बेहतर होगा कि आप कम-से-कम 10 रुपये से अपना नंबर रिचार्ज करा लें। अगर एक से ज्यादा मेसेज करने पड़ जाएं तो आपके नंबर में बैलेंस के रूप में पैसे की कमी न रहे। मोबाइल अगर पोस्टपेड है, तब तो चिंता की कोई बात नहीं है।
UPI PIN होना चाहिए
अगर आप पैसों के लेन-देन के लिए भीम ऐप या दूसरा कोई भी UPI पेमेंट ऑप्शन इस्तेमाल करते हैं, तो आपका UPI PIN नंबर होगा। साथ ही जिसे पैसे भेजने हैं, उसके पास भी UPI PIN होना चाहिए। अगर दोनों में से कोई एक या दोनों ऐसे किसी भी पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करते, तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह काम चुटकियों में हो जाएगा।
क्या है UPI PIN?
UPI PIN चार या छह डिजिट का नंबर होता है, जिससे पेमेंट करना सुरक्षित रहता है। यह ATM कार्ड के पिन की तरह होता है।आप उस बैंक का ATM कार्ड यानी डेबिट कार्ड अपने पास रखें, जिस अकाउंट से आप पेमेंट करना चाहते हैं और वह आपके उस मोबाइल नंबर से जुड़ा हो।
अब अपने मोबाइल से *99# डायल कर OK करें। मोबाइल पर आपको एक मेसेज दिखाई देगा। यहां कुछ नंबर और ऑप्शन आएंगे। यहां 1 नंबर पर Send Money लिखा होगा। नीचे एक लाइन आएगी, जिसके नीचे CANCEL और SEND लिखा होगा।
ऐंड्रॉयड और आईफोन से UPI PIN बनाना
ऊपर बताया गया पूरा प्रोसेस ऐंड्रॉयड मोबाइल द्वारा होगा। यदि आपके पास आईफोन है, तो उसमें *99# टाइप कर ओके करने के बाद पहले WELCOME लिखा मेसेज आता है और फिर 10-15 सेकंड बाद आगे की प्रक्रिया के ऑप्शन ऐंड्रॉयड की ही तरह आते हैं।
वहीं आपको आईफोन में CANCEL की जगह DISMISS और SEND की जगह REPLY लिखा मिलेगा। चूंकि आपके पास UPI PIN नहीं है, इसलिए आप 7 टाइप करके SEND पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक मेसेज मिलेगा, जिसमें आपको अपने डेबिट कार्ड की आखिरी 6 डिजिट और एक स्पेस देकर कार्ड पर लिखी एक्सपायरी डेट लिखकर SEND करना होगा।
वह नंबर चुनें जो हमेशा याद रहे
एक्सपायरी डेट का मेसेज SEND करने के बाद आपको एक मेसेज मिलेगा, जिसमें आपसे 4 या 6 डिजिट का UPI PIN लिखने को कहा जाएगा। ध्यान रहे, इस नंबर के बिना आप कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे इसलिए यह नंबर इस तरीके से चुनें कि आपको हमेशा याद रहे।
इसके बाद आपको एक मेसेज मिलेगा, जो यह बताएगा कि आपका UPI PIN बन गया है। आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, अगर उसके पास भी UPI PIN नहीं है, तो ऊपर बताए गए तरीके से वह भी UPI PIN बना सकता है। अपने मोबाइल से फिर से *99# डायल कर Ok करें। अब आपको फिर से वही मेसेज दिखाई देगा।
ऐसे करें फंड ट्रांसफर
चूंकि आपका UPI PIN बन गया है और पैसे भेजना चाहते हैं, इसलिए लाइन के ऊपर 1 लिखकर SEND पर क्लिक करें। अब आपको यहां कुछ इंस्ट्रक्शंस दी जाएंगी। आप जिस विकल्प से चाहें, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। चूंकि आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसके पास भी UPI PIN है इसलिए 1 लिखकर SEND करें।
इसके बाद आपको उस शख्स का मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। ध्यान रहे, यह नंबर अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। अब आपको उस शख्स का नाम दिखाई देगा। आपको यहां जितने पैसे भेजने हैं, वह यहां लिखने होंगे। इसके बाद SEND पर क्लिक करें।
कहां करें UPI PIN की एंट्री
SEND पर क्लिक करने के बाद अगले विकल्प में कुछ टिप्पणी लिखना चाहते हैं, तो ठीक है वरना 1 लिखकर आगे बढ़ सकते हैं। इसके बाद आपको यहां जिसे पैसे भेजने जा रहे हो, उसका नंबर और अमाउंट दिखाई देगा। इसी के नीचे आपको UPI PIN एंटर करना होगा।
UPI PIN एंटर करने के बाद SEND पर क्लिक करें। यहां आपको मेसेज दिखाई देगा कि आपके द्वारा सफलतापूर्वक पैसे भेज दिए गए हैं। फिर आप 2 टाइप करके प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। टाइप करने के बाद आपको थैंक्यू मेसेज मिलेगा। इस तरह आप बिना इंटरनेट दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज पाएंगे।