नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपना 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए9 लॉन्च किया। कई स्मार्टफोन कंपनियां अब 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स पेश कर रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 16 लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप वाले फोन पर भी काम चल रहा है?
जी हां, दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी को हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) से 16-लेंस रियर कैमरा सिस्टम के लिए पेटेंट मिलने की खबर है।हालांकि, LG ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि 16 लेंस वाला कैमरा फोन कब लॉन्च किया जाएगा। LetsGoDigital की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शानदार क्वॉलिटी वाली तस्वीरों के लिए 16-लेंस कैमरा वाला फोन लॉन्च किया जा सकता है।
एलजी के फोन में दिए जाने वाले 16 लेंस से एक साथ तस्वीरें क्लिक किए जाने की उम्मीद है। इस फोन में यूजर के पास अलग-अलग फोकल लेंथ के साथ तस्वीर क्लिक करने का मौका होगा। 16-लेंस कैमरा सिस्टम के साथ निश्चित तौर पर वाइड फोकल लेंथ ऑप्शन के साथ बेहतर पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। यूजर्स किसी तस्वीर को क्लिक करने के बाद उसे एडिट भी कर पाएंगे।
कैमरा सिस्टम में वाइड-ऐंगल, फिशआई, टेलिफोटो और मैक्रो शॉट मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए9 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 4 लेंस वाले कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, कई रिपोर्ट्स में नोकिया द्वारा 5-लेंस कैमरा सिस्टम वाले फोन पर भी काम करने की खबरें सामने आ चुकीं हैं। हालांकि, अभी तक नोकिया ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बात करें गैलेक्सी ए9 की तो इसमें अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी डेप्थ सेंसर, 120 डिग्री व्यूइंग ऐंगल के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।