सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 35,118.62 पर खुला

0
933

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 35,118.62 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,558.00 पर खुला।

शुक्रवार को सेंसेक्स 579.68 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 पर बंद हुआ। निफ्टी 172.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,553.00 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई की 12 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 19 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। जबकि, एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

बीएसई पर एक्सिस बैंक के शेयर में 1.88 फीसदी, सन फार्मा में 1.72 फीसदी, ओएनजीसी में 1.68 फीसदी, एसबीआई में 1.42 फीसदी, तो यस बैंक में 1.24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनटीपीसी के शेयरों में 3.01 फीसदी, पावरग्रिड में 1.87 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.71 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.21 फीसदी, तो अडानी पोर्ट में 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.75 फीसदी, ओएनजीसी में 1.65 फीसदी, बजाज फिन्सर्व में 1.60 फीसदी, गेल में 1.50 फीसदी, तो एचसीएल टेक में 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, आईओसी के शेयर में 4.08 फीसदी, एनटीपीसी में 3.20 फीसदी, बीपीसीएल में 2.68 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.56 फीसदी, तो इंडसइंड बैंक में 2.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।