Apple मैप्स ने दी Google मैप्स को मात, जानिए कैसे

0
763

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की दुनिया में Google और Apple को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। जहां हार्डवेयर और स्मार्टफोन्स की दुनिया में ऐपल पहले से ही टॉप पर काबिज है, गूगल का सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना दबदबा है।

कब कौन किसे टक्कर या मात देदे, कोई कह नहीं सकता। इस बार भी गूगल और ऐपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल गूगल के सबसे पॉप्युलर ऐप्स में से एक गूगल मैप्स (Google Maps) को ऐपल मैप्स (Apple Maps) ने कड़ी टक्कर दी है।

ऐपल की मैप्स डिविज़न में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी जस्टिन ओ बेरीन (Justin O’Beirne) द्वारा किए गए एक पोस्ट के अनुसार, Apple Maps अब Google Maps के मुकाबले ज्यादा जानकारी देता है। यह और ज्यादा विस्तृत है। यह न सिर्फ रास्तों की जानकारी देता है, बल्कि इमारतों की बनावट और वेजिटेशन कवरेज के बारे में भी जानकारी देता है।

जस्टिन ने साइट पर कुछ जीआईएफ इमेजेस के ज़रिए उदाहरण भी दिए। एक खास क्षेत्र के पुराने लुक को ऐपल मैप्स ने नए डिजाइन में कम्पेयर करते हुए जस्टिन ने बताया कि जिन इलाकों में पहले हरियाली नहीं थी और बंजर दिखते थे, वे अब हरियाली से भरपूर हैं और ज्यादा क्लियर नज़र आते हैं। इतना ही नहीं, ऐपल मैप्स में अब छोटे शहरी इलाके पूरी तरह से साफ नज़र आते हैं।

ऐपल अब अपने मैप्स ऐप को और डीटेल्ड बना रहा है। हालांकि इसमें कवर होने वाले क्षेत्र का दायरा बढ़ाने में थोड़ा टाइम लग सकता है। फिलहाल यह ऐप 3.1 पर्सेंट एरिया कवर करता है, लेकिन ऐपल 2019 तक इसे 100 पर्सेंट तक बढ़ाना चाहता है।