बाजार गुलजार, सेंसेक्स 718 और निफ्टी 221अंक की मजबूती के साथ बंद

0
660

मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार में खुशियां लौट आईं। सेंसेक्स 718.09 अंक (2.15%) की तेजी के साथ 34,067.40 पर जबकि निफ्टी 221.30 अंक (2.21%) मजबूत होकर 10,251.30 पर बंद हुआ। इससे पहले बंपर बढ़त के साथ खुला और कुछ देर की गिरावट के बाद लगातार चढ़ता गया।

दोपहर 3:18 बजे सेंसेक्स 732.64 अंक यानी 2.20% की तेजी के साथ 34,044.45 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 227.65 अंक यानी 2.27% मजबूत होकर 10,257.65 पॉइंट्स पर ट्रेड करने लगा। उसके कुछ देर बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब सेंसेक्स में 796 अंकों की बढ़त देखी गई।

इस दौरान निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयर 14.05%, आईसीआईसीआई बैंक 10.75%, एसबीआई 7.98%, अडानी पोर्ट्स 7.61%, ऐक्सिस बैंक 5.54%, डॉ. रेड्डीज 5.56%, सिप्ला 5.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो 5.19%, रिलायंस 4.44% और टीसीएस के शेयर 4.11% तक मजबूत हो गए।

वहीं, सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई 11.70%, एसबीआई 8.06%, अडानी पोर्ट्स 7.44%, ऐक्सिस बैंक 5.33%, लार्सन ऐंड टुब्रो 5.10%, टाटा मोटर्स डीवीआर 4.76%, रिलायंस 4.53%, टीसीएस 4.26% और टाटा स्टील 4.11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

3:28 बजे सेंसेक्स के 31 में से 24 शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही थी जबकि 6 शेयर लाल निशान में थे और एक शेयर का भाव स्थिर रहा था। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरो में 41 हरे निशान में थे जबकि 7 शेयरों में बिकवाली हो रही थी और 2 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था।

इससे पहले, शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बंपर बढ़त के साथ हुई। नए सप्ताह के पहले सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 200.57 अंक यानी 0.60% की तेजी के साथ 33,549.88 अंक पर खुला।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 37.75 अंक यानी 0.38% की मजबूती के साथ 10,067.75 पर खुला। 9:22 बजे सेंसेक्स पर 20 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 11 शेयर लाल निशान में जा चुके थे। वहीं, निफ्टी पर 28 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 24 शेयर टूट गए थे।