आप भी बन सकते हैं अमीर, जानिए कैसे

0
1226

कोटा ।अगर आपको लगता है कि अमीर बनने के लिए आपको हर माह बड़ी रकम का निवेश करना पड़ेगा तो आप गलत हैं। आप हर माह 5,000 रुपए निवेश करके भी लंबी अवधि में अमीर बन सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी (एसआईपी) के जरिए किस तरह से 4 करोड़ रुपए का फंड बनाया जा सकता है। हर माह 30 हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति भी चाहे तो 5,000 रुपए का निवेश कर सकता है।

फाइनेंशियल एडवाइजर अनंत लड्डा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एसआईपी में हर माह 5,000 रुपए निवेश शुरू करता है और हर साल अपना निवेश 1,000 रुपए बढ़ाता है। उसके निवेश पर अगर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 30 साल में लगभग 3.79 करोड़ का फंड बन जाएगा।

इस तरह के प्लान को स्टेप अप एसआईपी प्लान कहते हैं। यानी अगर आज आप 5,000 रुपए महीने एसआईपी में निवेश कर सकते हैं तो आप इस रकम से निवेश की शुरुआत करें। और हर साल अपना निवेश बढ़ाते हैं। इससे आप कम समय में बढ़ा फंड बना सकते हैं और आप को निवेश के बड़े अमाउंट की जरूरत भी नहीं होगी। देखिये वीडियो-