चना वायदा में गिरावट, हल्दी वायदा में 0.51 प्रतिशत की तेजी

0
729

नयी दिल्ली।कमजोर मांग के मुकाबले हाजिर बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के कारण मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में मंगलवार को चना की कीमत में 0.22 प्रतिशत की हानि के साथ 4,147 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। जबकि हाजिर मांग से कारण हल्दी वायदा कीमतों में 0.51 प्रतिशत की तेजी रही ।

एनसीडीईएक्स में चना के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये अथवा 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,147 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 41,410 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चना के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की गिरावट के साथ 4,164 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 17,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले घरेलू हाजिर बाजार की मांग में गिरावट आने के कारण मौजूदा स्तर पर व्यापारियों की मुनाफावसूली की जिससे मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में चना कीमतों में गिरावट आई।

हाजिर मांग से कारण हल्दी वायदा कीमतों में 0.51 प्रतिशत की तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को हल्दी की कीमत 34 रुपये की तेजी के साथ 6,640 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में हल्दी के सर्वाधिक सक्रिय अक्ट्रूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपये अथवा 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,640 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 12,710 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

हल्दी के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 28 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,620 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,665 लॉट के लिए कारोबार हुआ।