नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट से बाजार उबर गया है। दिग्गज शेयरों ITC, इंफोसिस, RIL, HDFC, TCS, सन फार्मा, HDFC बैंक, कोटक बैंक में तेजी से सेंसेक्स 167 प्वाइंट्स चढ़कर 34,895.49 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 44 प्वाइंट्स बढ़कर 10,500 के पार निकल गया है। फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में खरीददारी बढ़ने से बाजार को सपोर्ट मिला है।
फिलहाल सेंसेक्स 0.47 फीसदी और निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 132 अंक चढ़कर 34,865 और निफ्टी 40 अंक की उछाल के साथ 10,512 के स्तर पर बंद हुआ।
किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है। हालांकि आईटीसी, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, RIL और एचडीएफसी बैंक में बढ़त है।
मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की मजबूती है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
IT-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंक-ऑटो गिरे
NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 9 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.91 फीसदी लुढ़ककर 25,164.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.36%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.72%, एफएमसीजी 0.18%, मेटल इंडेक्स 0.79%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.79%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.18% और रियल्टी इंडेक्स 0.76% गिरा है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.13 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.08 फीसदी तेजी आई है।
सितंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.13% रही
सितंबर में थोक महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़ गई है. सितंबर में थोक मूल्य कीमत सूचकांक (WPI) 5.13 फीसदी हो गया है, जो अगस्त में 4.53 फीसदी था।
L&T को सितंबर क्वार्टर में मिला 1000 करोड़ का ऑर्डर
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने कहा कि सितंबर क्वार्टर में कंपनी की हैवी इंजीनियरिंग आर्म को 1,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 18% बढ़ा, मार्जिन घटने से स्टॉक 7% टूटा
डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का सितंबर क्वार्टर का मुनाफा 18.16 फीसदी बढ़कर 225.74 करोड़ रुपए रहा। पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 191.4 करोड़ रुपए रहा था। वहीं सितंबर क्वार्टर में कंपनी की मार्जिन 1.1 फीसदी घटने से कारोबार के दौरान शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया।