कोटा। केंद्र सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा विजया बैंक के आपस में विलय के निर्णय तथा अन्य बैंकों के विलय के प्रयासों के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कोटा में बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने देना बैंक की झालावाड़ रोड शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में तीनों बैंको के विलय प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को ललित गुप्ता, अशोक ढल ,संजीव झा, डीएस साहू, पीसी गोयल ,अनिल ऐरन, डी के गुप्ता, विपिन चोरायवाल, तथा अधिकारी नेताओं आरके जैन, मोहम्मद अकरम, गजानंद मीणा, आई एल मीणा आदि ने संबोधित किया ।
उन्होंने विलय के बजाय बैंकिंग क्षेत्र का विस्तार करने के मांग करते हुए कहा कि आज भी देश के कई भागों में बैंक की शाखाएं नहीं हैं, वहां शाखाएं खोली जाएँ। उन्होंने ने एनपीए की वसूली के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार सार्वजनिक बैंको को कम कर रही है तथा दूसरी तरफ छोटे छोटे बैंक खोलने के लाइसेंस दे रही है। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि यूनाइटेड फोरम विलय के विरोध में आंदोलन को और भी अधिक तीव्र करने के लिए शीघ्र निर्णय लेगा।
यह भी पढ़ें: BOB, विजया, देना बैंक का विलय प्रस्ताव मंजूरी के लिये सरकार के पास
जिला संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि प्रदर्शन में बैंकिंग उद्योग में कार्यरत तमाम कर्मचारी एवं अधिकारी यूनियनों के संगठन ने भाग लिया।