बाजार में सुधार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10350 के पार

0
741

नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी आई है। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, फार्मा शेयरों में तेजी से बाजार गिरावट से उबर गया है। सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 604.45 प्वाइंट्स का सुधार हुआ है। वहीं निफ्टी भी 10,350 के पार निकल गया है।

इससे पहले रुपए में कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में दबाव की वजह से सेंसेक्स 345 अंक टूट गया था जबकि निफ्टी 114.5 अंक गिरकर 10,201.95 के स्तर पर आ गया था। फिलहाल सेंसेक्स 0.36 फीसदी और निफ्टी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी गिरे
लार्जकैप शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.50 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.60 फीसदी कमजोर हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.28 फीसदी गिरा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान यस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, कोल इंडिया, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक में बढ़त है। वेदांता, विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, आईटीसी, एचयूएल, इंफोसिस, सन फार्मा, बजाज ऑटो, मारुति गिरा है।

निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स 11 में से 8 इंडेक्स गिरे
मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.6 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.18 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 24,524.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी है।

FPI ने सिर्फ 4 दिन में 9300 करोड़ रुपए निकाले
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में इंडियन कैपिटल मार्केट से 9,300 करोड़ रुपए (130 करोड़ डॉलर) निकाले। FPI की ओर से निकासी की अहम वजह क्रूड की कीमतों में तेजी और रुपए में गिरावट रही।

इससे पहले पिछले महीने विदेशी निवेशकों ने शेयर और डेट मार्केट से 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की। इससे पहले जुलाई-अगस्त के दौरान निवेशकों ने 7,400 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

आवास फाइनेंशियर्स का स्टॉक 9.4 % डिस्काउंट के साथ 750 रु पर लिस्ट
जयपुर की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) का स्टॉक NSE पर इश्यू प्राइस 821 रुपए के मुकाबले 9.46 फीसदी डिस्काउंट के साथ 750 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर स्टॉक 7.67 फीसदी डिस्काउंट के साथ 758 रुपए पर लिस्ट हुआ। 1,734 करोड़ रुपए का आईपीओ 25 से 27 सितंबर के बीच खुला था और इसका प्राइस बैंड 818 से 821 रुपए प्रति शेयर था।

OMC स्टॉक्स बढ़े
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त दर्ज की गई। जेटली ने कहा कि सरकार फ्यूल प्राइस को रेग्युलेट नहीं करेगी। वित्त मंत्री के बयान के बाद HPCL में 4.51%, BPCL में 2.66% और IOC में 3.01% की तेजी दर्ज की गई।

सागर सीमेंट की बिक्री बढ़ी, स्टॉक 2% चढ़ा
सितंबर में सागर सीमेंट की बिक्री 21.8 फीसदी बढ़कर 2.5 लाख टन रही है। अप्रैल-सितंबर में कंपनी की सीमेंट बिक्री करीब 19 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख टन रही है। वहीं सितंबर में कंपनी का सीमेंट उत्पादन 27 फीसदी बढ़कर 2.56 लाख टन रहा है। बिक्री बढ़ने की खबर से सोमवार को स्टॉक 2 फीसदी चढ़कर 664 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को जम्मू-कश्मीर सरकार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को सरकारी कर्मचारियों के कवर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।