YouTube में अब एक साथ देखें कई विडियोज, जानिए कैसे

0
639

नई दिल्ली। बीते कुछ वक्त में YouTube में कई नए फीचर्स जोड़े गए और अब इसमें एक और नया फीचर आया है, जो बड़े काम का है। अगर आप अक्सर यूट्यूब पर विडियोज़ देखते हैं, तो आपने देखा होगा कि यूट्यूब वीडियो के नीचे वाले बार पर एक बॉक्स जैसा बटन नज़र आ रहा है।

यह फीचर ठीक थिअटर मोड वाले बटन के बराबर में है। इस ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाने पर Mini Player लिखा हुआ फ्लैश होता है। यूट्यूब में यही नया फीचर आया है। इस फीचर की खास बात यह है कि इस पर क्लिक करने से विडियो साइड में प्ले होने लगती है।

यानी विडियो साइड में चलती रहेगी और आप YouTube पर अपना बाकी काम कर सकते हैं।मसलन, कुछ और यूट्यूब पर सर्च करना चाहें तो आराम से कर सकते हैं और इसके लिए आप पहले से चल रही विडियो को बंद करने की ज़रूरत नहीं है।

इससे पहले यूट्यूब में थिअटर मोड, डार्क मोड, ‘टेक अ ब्रेक’ और ‘हैश टैग’ जैसे कई फीचर्स जुड़ चुके हैं, जिससे यूजर्स को तकनीक और अपने काम के बीच तालमेल बिठाने में मदद मिल रही है।