मुंबई। दिनभर के उचार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106 अंक की बढ़त के साथ 30570 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की तेजी के साथ 9438 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (1.12 फीसद) और स्मॉलकैप (1.82 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।
एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (3.60 फीसद) और आईटी (0.46 फीसद) की बढ़त के साथ बंद हुए है। वहीं, बैंक (0.51 फीसद), ऑटो (0.67 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.54 फीसद), मेटल (0.57 फीसद), फार्मा (1.94 फीसद) और रियल्टी (1.47 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।टाटा मोटर्स के शेयर्स टॉप गेनरदिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
टाटा मोटर्स के शेयर्स टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, इंफ्राटेल, एचसीएलटेक, एलएंडटी और टाटा मोटर्स के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट ल्यूपिन, एसबीआईएन, ऑरोफार्मा, गेल और अंबूजा सीमेंट के शेयर्स में हुई है।