सेंसेक्स 76 अंक की गिरावट के साथ 36,229 पर खुला, निफ्टी 10950 के नीचे

0
690

नई दिल्ली। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने, क्रूड प्राइस में बढ़ोतरी और यूसए फेडरल रिजर्व की बैठक जैसे फैक्टर्स का असर बाजार पड़ा। सेंसेक्स 76 अंक की गिरावट के साथ 36229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 33 अंक टूटकर 10,934 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा को छोड़ निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में है। इससे पहले, सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर 36,350 और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,970 के स्तर पर खुला।

5 दिन में 8.5 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.47 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। पिछले सप्ताह की शुरुआत के बाद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूट चुका है। कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक गिरा है।

बाजार में तेज गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8,47,974.15 करोड़ रुपए घटकर 1,47,89,045 करोड़ रुपए रह गया।

रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ खुला
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 72.89 के स्तर पर खुला। खुलने के साथ रुपए में गिरावट और बढ़ गई और यह 31 पैसे टूटकर 72.94 के स्तर पर लुढ़क गया।

इससे पहले सोमवार को रुपया 43 पैसे टूटकर 72.63 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 72.48 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 72.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

4 साल की ऊंचाई पर ब्रेंट क्रूड, 81 डॉलर के पार
ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ओपेक के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में उछाल आया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 81.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 72 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।