नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की परीक्षा आज से आयोजित होने वाली है। 17 तारीख को होने वाली परीक्षा का ऐडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी किया जा चुका है। ये ऐडमिट कार्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशल वेबसाइट www.rrcb.gov.in और अन्य रीजनल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे। जिन लोगों ने अभी तक ऐडमिट कार्ड डाउनलोड न किया हो, वे यहां बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
-RRB Group D परीक्षा का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RRB की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें।
- होमपेज पर Click Here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें।
- अब जो पेज खुलेगा इस पर आईडी और पासवर्ड डालें।
- आपको स्क्रीन पर ऐडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसके दो प्रिंटआउट ले लें।
एग्जाम का पैटर्न
1- कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए 90 मिनट्स मिलेंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे।
2- पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
3- आरआरबी परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे।
4- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी 3 सवाल गलत होने पर 1 नंबर काटा जाएगा।
मॉक टेस्ट भी जारी
10 सितंबर को RRB की ऑफिशल वेबसाइट पर Mock Test का लिंक जारी किया गया है। मॉक लिंक पर क्लिक करके परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल की कर सकते हैं।