भारत बंद से कोटा मंडी में जिंसों की आवक घटी, गेहूं में सुधार

0
893

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में भी सोमवार को भारत बंद का असर देखने को मिला। इसके कारण कृषि जिंसों की आवक बहुत कम रही। जिससे लहसुन 200 रुपये और गेहूं 40 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा।  लहसुन की आवक 2000 कट्टे और अन्य जिन्सो की आवक 2000 बोरी की रही।

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार एनसीडेक्स पर सितम्बर का धनिया वायदा 42 रुपये गिरकर 4701 रुपये, अक्टूबर वायदा 27 रुपये टूटकर 5181 और नवम्बर वायदा 21 रुपये क्विंटल फिसल कर 5345 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

गेहूं मिल 1800 से 1921 लोकवान 1750 से 2100 पीडी 1850 से 2150 गेहूं टुकडी 1800 से 1990 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1500 से 2000 पूसा 1 2000 से 2400 पूसा 4 (1121) 2500 से 3100 धान (1509) 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3321 सरसो 3500 से 3731अलसी 3400 से 3900 तिल्ली 6000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2500 से 3250 कलौजी 6000 से 7550 धनिया बादामी 3400 से 4350 ईगल 4000 से 4500 रंगदार 4500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3500 से 5000 उडद 2000 से 3600 चना 3500 से 3750 चना काबुली 4500 से 5300 चना पेपसी 3300 से 3700 चना मौसमी 3000 से 3700 मसूर 3000 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3700 मक्का 1000 से 1500 जौ 1200 से 1575 ज्वार 1300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 350 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।