नई दिल्ली। सोमवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की गिरावट के साथ 72.18 के स्तर पर खुला, जो रुपया का यह लोएस्ट लेवल है। वहीं, शुक्रवार को रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.73 के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपए में गिरावट की वजह
क्रूड ऑयल में तेजी से डॉलर में मजबूती और रुपए में दबाव देखने को मिला है। वहीं बीते दिनों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, तुर्की और अर्जेंटीना में करेंसी संकट ने रुपए की कमर तोड़ दी है। पिछले छह महीने में रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है। वहीं इस साल अब तक रुपए में करीब 12 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है।
73 डॉलर का दिख सकता है स्तर
एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि तुर्की और अर्जेंटीना जैसी इमर्जिंग मार्केट की करंसी में कमजोरी, क्रूड की कीमतें हाई बनी रहने और डॉलर की डिमांड बढने से रुपए पर दबाव है। वहीं, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से यह 73 डॉलर के लेवल पर जा सकता है।