नई दिल्ली। जियो गीगाफाइबर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए आखिरकार ऑफिशली रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्टर करने से यूजर्स दिखा पाएंगे कि वे जियो की ब्रॉडबैंड सेवा लेने के इच्छुक हैं। Jio GigaFiber को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
कंपनी के मुताबिक इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। अभी यूजर्स सिर्फ ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अपना इंट्रेस्ट शो कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, और कंपनी को जिस एरिया में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेंगे, वहां इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले होगी।
रिलायंस एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो गीगाफाइबर को 1,100 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी इस सर्विस के लिए ऑफिशल रोलआउट की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। जियो गीगाफाइबर के लिए पिछले कुछ महीनों से टेस्टिंग चल रही है।
जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका
जियो गीगाफाइबर को रजिस्टर करने के लिए, जियो की वेबसाइट पर जाएं
यहां आपको ‘invite JioGigaFiber now’ का रेड कलर का बटन दिखेगा। इस पर टैप करें और अब एक नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर अब Change बटन पर क्लिक कर अपना अड्रेस डालें। अड्रेस डालने के बाद, यूजर्स को Submit बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर अभी भी आपको डिफॉल्ट अड्रेस दिखेगा। इसके बाद आपने जो अड्रेस डाला है वह घर का है या ऑफिस का, यह सिलेक्ट करें।
अब अगले पेज पर, अपना नाम और फोन नंबर डालें। इसके बाद Generate OTP बटन पर टैप करें।
ओटीपी एंटर करें और लोकलिटी का टाइप (सोसायटी, टाउनशिप, डिवेलपर आदि) सिलेक्ट करें। और फिर Submit पर टैप करें।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया पूरा करने के बाद आप सफलतापूर्वक जियोगीगाफइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेंगे। और ऐसा करने के साथ ही आप अपने एरिया में सर्विस के लिए अपनी इच्छा जता चुके हैं। आप जियो ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए दूसरे एरिया को नॉमिनेट भी कर सकते हैं, जैसे कि अपने माता-पिता का अड्रेस, ऑफिस अड्रेस आदि। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं है।