नई दिल्ली । महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई घटकर 4.17 फीसद के स्तर पर आ गई है। जून महीने में यह 4.90 फीसद के स्तर पर रही थी। जुलाई महीने में खाने पीने की चीजों की महंगाई में गिरावट देखने को मिली है।
महीने दर महीने के आधार पर बात करें तो खाद्य महंगाई दर 2.91 फीसद से गिरकर 1.37 फीसद पर रही है। जानकारी के लिए बता दें जुलाई में रिटेल महंगाई नौ महीने के निचले स्तर पर रही है।
हालांकि मासिक आधार पर जुलाई महीने में ईंधन और बिजली की महंगाई दर में बढ़त दर्ज की गई है। जुलाई में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 7.96 फीसद रही है जो जून में 7.14 फीसद थी।
वहीं जुलाई में हाउसिंग महंगाई दर 8.3 फीसद रही है जबकि जून में यह 8.45 फीसद रही थी। इसी तरह अनाज की महंगाई दर 2.9 फीसद रही है। यह जून महीने में 2.7 फीसद रही थी।
महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर (-2.2) फीसद रही है। जून में यह 7.8 फीसद के स्तर पर रही थी। मासिक आधार पर जुलाई में कपड़ें और जूतों की महंगाई दर 5.78 फीसद से घटकर 5.28 फीसद रही है। वहीं दूसरी ओर दालों की महंगाई दर जून के (-10.87) फीसद की तुलना में (-8.91) फीसद रही है।