कोटा। देश भर के कृषि वैज्ञानिक एवं अभियंता 18-19 अगस्त को कोटा में जुटेंगे। कृषि अभियंताओं का 32 वां नेशनल कन्वेन्शन एवं दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार का उद्घाटन समारोह 18 को सुबह 9 बजे झालावाड़ रोड स्थित इंजीनियर्स भवन पर होगा।
रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अखिल भारतीय दो दिवसीय सेमिनार में एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग का स्थायी कृषि एवं ग्रामीण विकास में योगदान पर चर्चा होगी।। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन सीके एस परमार करेंगे।
परमार ने बताया कि दी इंस्टीट्युशन ऑफ इंजीनियर्स, इण्डिया, कोटा लोकल सेंटर एवं कृषि विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर, इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल एण्ड वाटर कन्जर्वेशन देहरादून, इण्डियन काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, नई दिल्ली, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर, कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एवं एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, उदयपुर, इण्डियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
सेमीनार के समन्वयक कैलाश भार्गव ने बताया कि इंस्टीट्युशन के 98 वर्ष के इतिहास में पहली बार यह सम्मेलन कोटा में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भारत सरकार के कृषि संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार आईएएस भाग लेंगे।
कार्यक्रम में भारत को विश्व में प्रथम बनाने के लिये कृषि एवं ग्रामीण विकास में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की स्थायी आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति हो। इस विषय पर देश एवं विदेश से आये वरिष्ठ अभियन्ताओं द्वारा मंथन किया जावेगा।
सम्मेलन एवं सेमिनार में विभिन्न विषयों जैसे कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, प्रोसिसिंग टेक्नोलोजी, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, एवं फूड इंजीनियरिंग, एग्रो एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग सिस्टम्स, पॉवर एवं मशीनरी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल ऑटोमेशन एवं इंजीनियरिंग स्टैण्डर्ड इत्यादि पर गहन चर्चा होगी।
भविष्य की संभावनाओं एवं आवश्यकताओं को देखते हुए क्या होना चाहिये, पर रिकमण्डेशन्स तैयार किए जावेंगे, जिनको भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जावेगा। सेमिनार के समन्वय कैलाश भार्गव ने बताया कि इस सेमिनार में देश के विभिन्न प्रान्तों से करीब 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
सेमिनार के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतुल कुमार गर्ग सेवानिवृत आईएएस होंगे। कृषि विश्वविद्यालय कोटा के उपकुलपति जीएल केशवा एवं तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के उप कुलपति प्रो. एचडी चारण मानद अतिथि होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वाटर शेड एवं सॉयल कन्जरवेशन जयपुर के अधिशाषी अभियंता एमबी शुक्ला होंगे।
सेमीनार के सह समन्वयक सीपी झाम्ब बताया कि इस कार्यक्रम में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिवीजन बोर्ड कोलकाता के चेयरमेन नूतनदास जी चार एमिनेंट इंजीनियर्स को तथा तीन यंग इंजीनियर्स को अवार्ड प्रजेन्ट करेंगे। इस दिन दो तकनीकी सैशन्स होंगे जिनमें 11 पेपर प्रजेन्ट होंगे।
रतिन्द्रनाथ मेमोरियल लेक्चर होगा, जिसको डा0 एन0एस0 राठौड़ डिप्टी डायरेक्टर जनरल आई0सी0ए0आर0 नई दिल्ली प्रस्तुत करेंगे, तथा स्टेट ऑफ आर्ट लेक्चर होगा, जिसको डा0 आर0के0 सिंह हैड एवं प्रमुख वैज्ञानिक भारतीय जल एवं मृदा संरक्षण संस्थान कोटा प्रस्तुत करेंगे।
.कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन समारोह होगा, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी होंगे। इसमें भी दो तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें लगभग 15 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जावेंगे। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के उपकुलपति प्रो एनपी कौशिक एवं केंद्र सरकार के मृदा एवं जल संरक्षण प्रमुख वैज्ञानिक डा. आरके सिंह होंगे ।