BMW की बाइक्‍स G 310 R और G 310 GS 18 जुलाई को होगी लांच

0
1675

नई दिल्ली। BMW इंड‍िया अपनी मच अवेटेड बाइक्‍स G 310 R और G 310 GS को 18 जुलाई 2018 को लॉन्‍च करने जा रहा है। BMW G 310 R को 2015 में पहली बार र‍िवील किया गया था और 2016 के ऑटो एक्‍सपो में शोकेस किया गया था।

G 310 GS BMW की सबसे बहुप्रतीक्ष‍ित बाइक्‍स में से एक है। दोनों बाइक्‍स के जर‍िए BMW की भारत में सब-500सीसी सेग्‍मेंट में एंट्री हो रही है। कंपनी चाहती थी कि उसकी डीलरश‍िप का नेटवर्क मजबूत हो और अब वह लंबे इंतजार के बाद इन दो मोटरसाइकल्‍स को लॉन्‍च करने के ल‍िए तैयार है।

दोनों बाइक्‍स की बुकिंग 50 हजार के टोकन अमाउंट पर चल रही है। बता दें, G 310 R और G 310 GS में एक जैसा इंजन होगा। इनमें 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 34 एचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। साथ ही इनमें ऐंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम (एबीएस) का फीचर भी दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि BMW G 310 R का मुकाबला KTM 390 Duke से होगा जो कि G 310 R से ज्‍यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करती है। फ‍िर भी BMW बड़ा नाम है, ऐसे में G 310 R की कीमत 390 Duke से ज्‍यादा होने का ही अनुमान है। इसकी कीमत 2.8 लाख के आसपास हो सकती है। वहीं, BMW G 310 GS की बात करें तो यह रॉयल एनफील्‍ड ह‍िमालयन को टक्‍कर दे सकती है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4 लाख से कम हो सकती है।