नयी दिल्ली। सरकार जुलाई से शुरू होने वाले आगामी फसल वर्ष 2017..18 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य :एमएसपी: को 80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 1,550 रुपये करने के बारे में विचार कर रही है।
चालू फसल वर्ष में साधारण किस्म के धान का एमएसपी 1,470 रुपये क्विंटल था। ए ग्रेड धान का एमएसपी थोड़ा उंचा रहता है जो इस वर्ष के लिए 1,510 रुपये निर्धारित किया गया था।
सूत्रों के अनुसार कृषि मंत्रालय ने अंतर.मंत्रालयीय विचार विमर्श के लिए एक मंत्रिमंडलीय परिपत्र को जारी किया है तथा इस प्रस्ताव को जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की संभावना है।
मंत्रालय ने फसल वर्ष 2017..18 के लिए धान के एमएसपी को 80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। एमएसपी के बारे में जो सुझाव है वह कॉमन ग्रेड के लिए 1,550 रुपये तथा ए ग्रेड के लिए 1590 रुपये का है।
धान के लिए जो मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है वह फसल वर्ष 2016..17 के लिए प्रभावी 60 रुपये की वृद्धि से मामूली अधिक है।प्रस्तावित दरें विशेषग्य निकाय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग :सीएसीपी: की सिफारिशों के अनुरूप है।
चालू वर्ष में चावल उत्पादन सर्वकालिक उच्च स्तर 10 करोड़ 91.5 लाख टन होने का अनुमान है जिसमें से नौ करोड़ 50.9 लाख टन का उत्पादन खरीफ के धान का है। इससे पहले का उच्चम रिकॉर्ड फसल वर्ष 2013..14 का है जबकि 10 करोड़ 66.5 लाख टन धान की पैदावार हुई थी।