RBI के फैसले से पहले सेंसेक्स 156 अंक बढ़कर 35,060 पर

0
636

नई दिल्ली। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान से पहले शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है। बैंक, ऑटो, रियल्टी, फार्मा, आईटी, मेटल समेत सभी शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में 150 अंकों का उछाल आया है। जबकि निफ्टी 10,650 के करीब पहुंच गया है।

कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों एसबीआई, आईटीसी, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, टीसीएस, एचयूएल, ओएनजीसी में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 156 अंक बढ़कर 35,060 और निफ्टी 51 अंक उछलकर 10,644 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले, बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 29 अंक की बढ़त के साथ 34,932 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,603 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव बरकरार है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, 3एम इंडिया, ग्लेनमार्क, टोरेंट फार्मा, फ्यूचर रिटेल, एंडुरेस, भारत फोर्ज, पेज इंडस्ट्रीज, नेरोलैक पेंट्स 4.98 से 1.06 फीसदी तक गिरे। हालांकि पीएनबी हाउसिंग, आईडीएफसी बैंक, सन टीवी, राजेश एक्सपोर्ट, एबीएफआरएल, रिलायंस कैपिटल, गृह फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंस, रिलायंस इंफ्रा 1.06 से 3.09 फीसदी तक बढ़े।

दिख सकता है कंसोलिडेशन
बुधवार को भी मार्केट में कंसोलिडेशन का यह दौर जारी रह सकता है। हालांकि कारोबार के दौरान 10550 का स्तर नीचे की ओर अहम होगा। यह लेवल टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है। मार्केट की नजर कल जहां मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर आरबीआई के फैसले पर होगी, वहीं, क्रूड की कीमतें और कुछ मिडकैप कंपनियों पर रेग्युलेटर द्वारा सर्विलांस बढ़ाया जाने का भी मार्केट पर असर होगा।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का
एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम का कहना है कि पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो निफ्टी ऊपर की ओर 3 बार 10750 के स्तर के पास पहुंचा। वहीं, 2 बार ऐसा हुआ जब नीचे की ओर 10550 के स्तर तक आया। ऐसे में ये दो लेवल अब मार्केट के लिए अहम है। बुधवार को निफ्टी इसी रेंज में कारोबार करता दिख सकता है।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
मंगलवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 474.33 करोड़ रुपए की खरीददारी। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 157.51 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,800 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 31 अंक बढ़कर 7,638 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट 2,749 के स्तर पर बंद हुआ।