एलन के 3 स्टूडेंट्स करेंगे आईपीएचओ में भारत का प्रतिनिधित्व

0
878

कोटा। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ओलम्पियाड में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड के लिए आयोजित ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प के परिणामों में भी स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता सिद्ध की है।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 49वें इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड के अंतिम चरण फाइनल के लिए घोषित आरिन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प के परिणामों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 5 विद्यार्थियों की टीम की घोषणा की गई। इन 5 विद्यार्थियों की टीम में 3 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें लय जैन, भास्कर गुप्ता तथा निशांत अभांगी शामिल हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि पोर्टूगीज मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन फिजिकल सोसायटी द्वारा 49वां आईपीएचओ लिस्बन पुर्तगाल में 21 से 29 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस फाइनल में 93 देशों की टीमों भाग लेंगी। हर देश से 5 विद्यार्थी शामिल होंगी।