नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। इटली में राजनीतिक संकट और अमेरिका-चीन में एक बार फिर ट्रेड वार टेंशन का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बैंक, ऑटो, समेत सभी शेयरों में गिरावट से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया।
वहीं निफ्टी में करीब 75 अंक की गिरावट आई। हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एसबीआई, मारुति औऱ एचडीएफसी में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना हुआ है। इसके पहले, सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 34,876 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 10,579 के स्तर पर ओपन हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप, स्मॉलकैप भी गिरे
कमजोर कारोबार में लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.58 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में आरकॉम, यूबीएल, एमफैसिस, आईआईएफएल, टाटा ग्लोबल, इंडियन होटल, टाटा केमिकल, टोरेंट फार्मा 0.87 से 2.82 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, बीईएल, ग्लेनमार्क, अडानी पावर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अजंता फार्मा, एमआरपीएल, 3एम इंडिया, डिविस लैब 4.99 से 1.61 फीसदी तक गिरे।
IT शेयरों में बढ़त, PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे
कारोबार के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स में NSE पर सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। इंडेक्स 0.10 फीसदी मजबूत हुआ है। बैंक निफ्टी 0.86 फीसदी टूटकर 26,027.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स में 0.64%, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.12%, मेटल इंडेक्स में 0.41%, फार्मा इंडेक्स में 0.62%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.19% और रियल्टी इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट आई है।
FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 407.33 करोड़ रुपए की बिकावली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 578.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
कंपनियों के तिमाही नतीजे
जिन कंपनियों के नतीजे आज जारी होंगे उनमें 8के माइल्स, 3एम इंडिया, अल्केम, बर्जर पेंट्स, कैनरा बैंक, दीपक फर्टिलाइजर, EIHOTEL शामिल हैं। नतीजे का असर बाजार पर दिख सकता है।
कमजोर ग्लोबल संकेत
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि यूरोप समेत दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी दिख रही है। वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार की चाल पर शेयर बाजार निर्भर होगा। ऐसे में बुधवार को बाजार में कमजोरी दिख सकती है।
मनपसंद बेवरेजेज में लगातार तीसरे दिन लगा लोअर सर्किट
वडोदरा की फ्रूट जूस बनाने वाली कंपनी मनपसंद बेवरेजेज में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा। बुधवार को मनपसंद बेवरेजेज में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। बीएसई पर शेयर 10 फीसदी टूटकर 248.30 रुपए के भाव पर आ गया, 52 हफ्ते का नया लो लेवल है। कंपनी के ऑडिटर डेलॉइट हैस्किंस एंड सेल्स के इस्तीफे की वजह से शेयर में तीन दिन से गिरावट जारी है।
रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 67.84 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 67.84 के स्तर पर खुला। इसके पहले रुपया मंगलवार को 43 पैसे कमजोरी के साथ 67.86 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपए की शुरुआत भी 18 पैसे की कमजोरी के साथ हुई थी।
इटली में राजनीतिक संकट से एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट
इटली में राजनीतिक संकट से ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी का असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला। बुधवार को एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
सिंगापुर का एसजीएक्स निफअटी इंडेक्स 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 10,554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 400 अंकों की तेज गिरावट के साथ 21,958 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 476 अंक टूटकर 30,008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 2.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2405 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 155 अंक लुढ़ककर 10,808 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 1.89 फीसदी गिरकर 3061 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स भी 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 3441 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, डाओ जोंस 392 अंक गिरकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली। इटली में राजनीतिक संकट और ट्रेड वार की वजह से डाओ जोंस 392 अंक गिरकर 24,361 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 37.3 अंक फिसलकर 7,397 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 31 अंक लुढ़ककर 2,690 के स्तर पर बंद हुआ।