कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता से सेंसेक्स 301 अंक गिरा

0
583

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। कर्नाटक सरकार बनाने को लेकर अनिश्चितता, क्रूड प्राइस में उछाल और अमेरिका-चीन में ट्रेड वार को लेकर समझौते से शुक्रवार को बाजार में गिरावट हावी रही और कारोबार में अंत में सेंसेक्स 301 अंक गिरकर 34,848 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 86 अंक टूटकर 10,596 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में एनएसई पर सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी रही। इससे पहले, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 35,144 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 11 अंक टूटकर 10,672 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ गई है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.24 फीसदी गिरा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, एंडुरेंस, रिलायंस निप्पॉन, बजाज होल्डिंग इन्वेस्टमेंट, रिलायंस इंफ्रा, कॉनकोर, रिलायंस कैपिटल, फेडरल बैंक, पेट्रोनेट 1.05-15.11 फीसदी तक बढ़े। गिरनेवाले शेयरों में वक्रांगी, टीवीएस मोटर्स, सेंट्रल बैंक, बर्जर पेंट्स, इंडियन होटल, एमफैसिस, श्रीराम सिटी यूनियन, नेशनल एल्युमीनियम शामिल हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स फिसले
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.55 फीसदी टूटकर 25,930.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.30%, ऑटो इंडेक्स 0.11%, आईटी इंडेक्स 0.21%, मेटल इंडेक्स 0.15%, फार्मा इंडेक्स 0.38% और रियल्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटे हैं।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 55 अंक गिरकर 24,714 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 16 अंक टूटकर 7,382 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 2,720 के स्तर पर बंद हुआ।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेल शेयर बाजार में 830.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 428.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

निफ्टी PSU बैंक 52 हफ्ते के लो पर, बैंक ऑफ बड़ौदा 2 साल के स्तर पर लुढ़का
सरकारी बैंकों के शेयर में बिकवाली से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 3 फीसदी टूटकर 126 रुपए के भाव पर आ गया, जो 2 साल का लो लेवल है।