नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी पॉप्युलर अपाचे आरटीआर 150 का स्पेशल रेस एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 83,233 रुपए रखी गई है। ट्विन डिस्क ब्रेक वर्जन और पर्ल वाइट कलर स्कीम में अवेलेबल इस मॉडल में स्पोर्टी ग्राफिक्स हैं जो कि रेसिंग से इंस्पायर्ड हैं। चिड़िया या प्लेन नहीं, यह है ऊबर की ‘फ्लाइंग टैक्सी’
इसमें फ्यूल टैंक पर 3डी टीवीएस लोगो दिया गया है और रिम पर टीवीएस रेसिंग ब्रैंडेड स्टिकर है। अपाचे RTR 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल है। इसे साइड में भी देखा जा सकता है। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो कि ब्लू बैकलाइट से लैस है।
इस बाइक में 177.4 सीसी इंजन है जो कि 8,500 आरपीएम पर अधिकतम 16.62 पीएस का पावर और 6,500 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60kmph महज 4.96 सेकंड्स में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है।