नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 35,350 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़त के साथ 10,758 के स्तर पर हुआ। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी तेजी आई है।
मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, नेरोलैक पेंट्स, एबीबी, पीईएल, फेडरल बैंक, अशोक लेलैंड, वॉकहार्ट फार्मा, एमफैसिस, इंडियन होटल, डिविस लैब, कमिंस इंडिया, वर्लपूल, मुथूट फाइनेंस, टीवीएस मोटर्स 1.02-2.70 फीसदी तक बढ़े। हालांकि पीएनबी हाउसिंग, वक्रांगी, एक्साइड, अडानी पावर, क्रिसिल, एमआरपीएल, रिलायंस इंफ्रा, आरकॉम 6.84-0.88 फीसदी गिरे हैं।
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1037.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 635.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजारों में तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 95 अंक की उछाल के साथ 24,357 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 7,265 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेोक्स 0.35 फीसदी बढ़कर 2,673 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी तेजी आई है।
रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
रुपए में कमजोरी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी मंगलवार को रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 67.17 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं सोमवार रुपया 27 कमजोर होकर 15 महीने के निचले स्तर 67.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में बढ़त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को ईरान पर फैसला लिए जाने के ट्वीट से क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी आई है। क्रूड में नरमी से एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 10,767 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.31 फीसदी बढ़कर 22,536 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 360 अंक की बढ़त के साथ 30,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।