आरटीयू के पेट्रोलियम विभाग में ट्रिपलआईटी शुरू करने का विरोध

0
1061

कोटा | कोटा में ट्रिपलआईटी शुरू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। आरटीयू के पेट्रोलियम विभाग में ट्रिपलआईटी शुरू करने का विरोध पेट्रोलियम विभाग के स्टूडेंट्स ने किया है।

इस संबंध में स्टूडेंट्स ने आरटीयू के वीसी प्रो. एनपी कौशिक को ज्ञापन भी दिया है। इससे पेट्रोलियम विभाग में ट्रिपलआईटी खोलने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्किल्ड मेन पावर विकसित करने के लिए इस ब्रांच की स्थापना की गई थी। शुरू से ही इस ब्रांच की उपेक्षा की गई।

यह ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के साथ चल रही थी। भवन बनने से उम्मीद थी कि लंबे समय के बाद ब्रांच में सुधार होगा और स्टूडेंट्स को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल पाएगा। राज्य सरकार इस भवन में ट्रिपलआईटी चलाना चाहती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को लैब और हॉस्टल की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

अभी पेट्रोलियम ब्रांच के विभिन्न उपकरणों को एक हाॅल में रखा हुआ है। उनको इंस्टॉल करने की भी जगह नहीं है। छात्रों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर ट्रिपलआईटी यहां पर खुली तो उसको विरोध करते हुए आंदोलन भी किया जाएगा।