ग्लोबल मार्केट में तेजी के संकेतों से सेंसेक्स 72 अंक मजबूत

0
603

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स 72 अंक की उछाल के साथ 34,404 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़कर 10,564 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 150 अंकों का उछाल देखने को मिला।

कारोबार में सभी सेक्टर के शेयरों में बढ़त दिख रही है। हैवीवेट शेयरों में आईटीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी का रुख है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.38 फीसदी की तेजी आई है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, नेशनल एल्युमीनियम, गोदरेज एग्रोवेट, जिंदल स्टील, कोलगेट पामोलिव, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, कॉनकोर, सेल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी 1.06-4.97 फीसदी तक बढ़े। हालांकि एमआरपीएल, बीईएल, आरकॉम, यूबीएल, कैस्ट्रॉल इंडिया, अमारा राजा बैट्रीज, नैटको फार्मा, पीएनबी हाउसिंग, 3.21-0.71 फीसदी गिरे।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 869.7 करोड़ रुपए की खरीददारी की। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 915.71 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 39 अंक की गिरावट के साथ 24,748 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 7,295 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,709 के स्तर पर बंद हुआ।
 Update
10:24 AM
माइंड ट्री का Q4 में प्रॉफिट 28.8% बढ़ा, स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर
फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में मिडकैप आईटी कंपनी माइंड ट्री का मुनाफा 28.8 फीसदी बढ़कर 182.2 करोड़ रुपए हो गया है। फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में कंपनी को 141.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में बेहतर नतीजे से गुरूवार को स्टॉक में 4 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई।
10:09 AM
Q4 नतीजे से पहले TCS में तेजी
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के फाइनेंशियल ईयर 2018 के चौथी तिमाही के नतीजे आज आने हैं। नजीते जारी होने से पहले टीसीएस के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर स्टॉक 0.87 फीसदी बढ़ा है।
09:59 AM
ACC का Q4 नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, स्टॉक में 3 फीसदी का उछाल
सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एसीसी का चौथी तिमाही का नतीजा बेहतर रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 18.48 फीसदी बढ़कर 250.4 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान अवधि में एसीसी को 211.1 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। अच्छे नतीजे से गुरूवार के कारोबार में स्टॉक में 3 फीसदी तक की देखने को मिली।
09:29 AM
रुपया 12 पैसे गिरकर 65.78 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 65.78 के स्तर पर खुला, जो यह 7 महीना का निचला स्तर है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 65.66 पर बंद हुआ था।
09:29 AM
एशियाई बाजारों में मजबूती
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.33% की उछाल के साथ 10,589 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 138 अंक बढ़कर 22,296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं हैंग सेंग 414 अंक चढ़कर 30,698 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.35 फीसदी मजबूती के साथ 2,489 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 117 अंक बढ़कर 10,996 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.85 फीसदी चढ़कर 3,117 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.16 फीसदी की उछाल के साथ 3,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:29 AM
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 39 अंक की गिरावट के साथ 24,748 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 7,295 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,709 के स्तर पर बंद हुआ।
खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 915.71 करोड़ रुपए की बिकवाली की।