इस कार के भारत में पहले मालिक बने विराट कोहली

0
884

आउडी ने हाल ही अपनी नई आरएस5 कूपे को लॉन्च कर दिया। यह ए5 कूपे का पावरफुल वर्जन है। इसके पहले मालिक बने हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली। आइए, जानते हैं कोहली की इस कार के बारे में…
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपए है।

विराट कोहली भारत में इसके पहले ओनर बने हैं। बता दें कि विराट आउडी इंडिया के ब्रैंड ऐंबैसडर भी हैं। उनके पास कई लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं। आउडी RS5 कूपे सेकेंड जेनरेशन मॉडल है। इसे भारत में बतौर सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट इंपोर्ट किया जाएगा।

Audi RS5 Coupe को नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इसका वजन कम और परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। विराट कोहली के पास आरएस सीरीज की आरएस6 कार भी है। इसके अलावा उनके पास आउडी A8 L, R8 V10 और Q7 कारें भी हैं। कार में कार्बन फाइबर रूफ का भी आॅप्शन है।

नए बम्पर्स, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, बड़े फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनटेकर्स और 19 इंच के वील्ज इस कार में दिए गए हैं।  इसमें 2.9 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया गया है। यह वी8 इंजन अधिकतम 444बीएचपी का पावर और 600 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

इस नई जेनरेशन आरएस5 कार के बारे में आउडी का दावा है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 3.9 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। डायनैमिक पैकेज का आॅफर चुनने वाले स्पीड को 280 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ा सकते हैं। इसमें ऐल्युमिनियम पेडल्स, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील आदि खूबियां हैं।