आधार आईआरसीटीसी से लिंक कराएं और पाएं 10,000 रुपए

0
703

नई दिल्ली। रेलवे के अनुसार आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करने के बाद आपका पीएनआर नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा। इसके बाद कंप्यूटर की मदद से हर महीने 5 लकी विजेता चुने जाएंगे। जिस महीने आप टिकट बुक करेंगे, उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में आपको पता चल जाएगा कि आप जीते हैं या नहीं।

इस स्कीम में जीतने वालों की जानकारी IRCTC साइट व जीतने वालों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आएगी।
ऐसे यूजर्स जो रजिस्टर्ड हैं, और जिन्होंने आधार केवाईसी करावाया है, वही इस ऑफर के लिए एलिजिबल होंगे।
यूजर को कम से कम एक टिकट बुक करना होगा। बुकिंग करवाने वाले यूजर की डिटेल उसके आईआरसीटीसी पर बनी प्रोफाइल से मैच होनी चाहिए।

ऐसे यूजर जिन्होंने यात्रा कैंसल कर दी है और टीडीआर फाइल किया है, वे इसके लिए एलिजिबिल नहीं होंगे।
यह स्कीम दिसंबर से शुरू हो गई है और अगले 6 महीनों तक चलेगी। लकी ड्रॉ स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप आईआरसीटीसी के अलर्ट एंड अपडेट्स सेक्शन में जा सकते हैं।