2 लाख तक में खरीद सकते हैं ये मस्त बाइक, देखिये वीडियो

0
2561

अगर आपका बजट 2 लाख रुपये तक है और इस बजट में अच्छी रफ्तार देने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप इन 5 बाइक में से कोई एक खरीद सकते हैं। इन बाइक्स की कीमत और अन्य फीचर्स…जानने के लिए देखिये वीडियो –

बजाज डॉमिनार 400 : इसकी टॉप स्पीड 156 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 373 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 34.5 बीएचपी पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक्स आदि शामिल हैं। बजाज डॉमिनार की भारत में मौजूदा कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जबकि टॉप एंड एबीएस ट्रिम के लिए आपको 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) अदा करना होगा। 
महिंद्रा मोजो एक्सटी300: 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ महिंद्रा मोजो टॉप स्पीड बाइक की कैटिगरी में दूसरे नंबर पर है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ 295सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 27 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
केटीएम आरसी200: 1.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 199.5सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 24.6 बीएचपी की पावर और 19.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

केटीएम ड्यूक 250: एक घंटे में ज्यादा से ज्यादा 138 किलोमीटर स्पीड लिमिट के साथ केटीएम ड्यूक तेज रफ्तार बाइक की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 248.8 सीसी इंजन है जो 295 बीएचपी पावर और 24एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

यामहा वाईजेडएफ-आर15: यामहा वाईजेडएफ-आर15 वी3.0 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन कंपनी के पेटेंट कराए हुए नए वीवीए (वेरियबल वॉल्व ऐक्चुएशन) टेक्नॉलजी से जुड़ा है जिससे परफॉर्मेंस काफी बेहतरी होती है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली है।