नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। इसका फायदा केंद्र के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। इसे 1 जनवरी 18 से लागू माना जाएगा।
अभी कितना डीए मिलता था?
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2% ज्यादा डीए दिए जाने के लिए एडिशनल इंस्टालमेंट जारी करने को मंजूरी दे दी। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 5 फीसदी डीए मिलता था।
सरकार पर कितना बोझ बढ़ेगा?
– इस फैसले का असर सरकार के खजाने पर पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने से 6077.72 करोड़ रुपए और महंगाई राहत से 7090.68 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह जनवरी 18 से फरवरी 19 तक 14 महीनों के लिए होगा।
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फैसला
– महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
इससे पहले सितंबर में बढ़ा था महंगाई भत्ता
-इससे पहले सितंबर, 2017 में महंगाई भत्ते में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिससे यह 4 से 5 फीसदी हो गया था। हालांकि यह बढ़ोत्तरी जुलाई से लागू मानी गई थी।
-सरकार ने मार्च, 2017 में भी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उस समय भत्ता 2 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया है। हालांकि यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी, 2017 से लागू मानी गई थी।