ट्रेड वार के डर से सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 10359 अंक पर बंद

0
650

नई दिल्ली। दुनिया भर के बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजार पर भी ट्रेड वार का डर देखने को मिला। ट्रेड वार के डर से सोमवार के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 33,747 अंक पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 99 अंक टूटकर 10,359 अंक पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी और पीएसयू बैंक में तेजी देखने को मिली।

इसके पहले, सेंसेक्स 13 अंक टूटकर 34,034 अंक और निफ्टी 30 अंक गिरकर 10,428 अंक पर ओपन हुआ था। खुलते ही बाजार में गिरावट बढ़ गई। मेटल, फार्मा, बैंकिंग, ऑटो कमजोरी से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 393.53 प्वाइंट्स गिर गया, जबकि निफ्टी 134.45 प्वाइंट्स टूट गया। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीददारी लौटने से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई।

क्यों आई बाजार में गिरावट
– ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि ट्रम्प द्वारा ग्लोबल ट्रेड वार छेड़े जाने का असर दुनिया भर के बाजारों पर हुआ है।
– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक फैसले का असर ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट से मार्केट टूटा है।
– वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का दबाव है, जिससे घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ है।
– हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट बढ़ी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी टूट है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जिंदल स्टील, यूनियन बैंक, सेल, नेशनल एल्युमीनियम, डालमिया भारत, टोरेंट फार्मा, अशोक लेलैंड, ओबेरॉय रियल्टी, नैटको फार्मा, अजंता फार्मा 4.97-1.44 फीसदी तक गिरे। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे, फार्मा-मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट
कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.61 फीसदी दर्ज की गई है।

इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.17 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.95 फीसदी, औऱ निफ्टी रियल्टी में 0.92 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.71 फीसदी टूटकर 24725.80 प्वाइंट्स पर ट्रेड कर रहा है।

12:27 PM
LIC ने अशोक लेलैंड में हिस्सेदारी 2.04% घटाई
– लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म अशोक लेलैंड में अपनी 2.04 फीसदी कम की है। इसके लिए एलआईसी ने ओपन मार्केट में अशोक लेलैंड के 5.97 करोड़ शेयर बेचे। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, अशोक लेलैंड में पहले एलआईसी की हिस्सेदारी 5.16 फीसदी थी, जो अब घटकर 3.11 फीसदी रह गई है। एलआईसी ने अक्टूबर 2015 और मार्च 2018 के बीच अपनी हिस्सेदारी बेची।

12:11 PM
NBCC को मिला 192 करोड़ का ऑर्डर
सरकारी कंस्ट्रक्शन फर्म एनबीसीसी को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी) की तरफ से गुरूग्राम टाउनशिप में कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के लिए 192 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुरूग्राम के सेक्टर-57 में कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट करना है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी।

11:47 AM
गीतांजलि जेम्स में लगा 5% का लोअर सर्किट, 13 दिन में 70% टूटा स्टॉक
– गीतांजलि जेम्स के स्टॉक में लगातार 13 दिनों से गिरावट जारी है। अरबपति ज्वैलर्स नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पीएनबी को 12,636 करोड़ रुपए का चूना लगाए के आरोप में सीबीआई ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की गिरफ्तारी की खबर से सोमवार को गीतांजलि जेम्स में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। स्टॉक में गिरावट से 13 दिनों में निवेशकों के 516.57 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

10:10 AM
दिलीप बिल्डकॉन को मिला 4473 करोड़ का प्रोजेक्ट, 1.5% बढ़ा
– रोड एंड हाइवे कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को कर्नाटक में 4473 करोड़ रुपए का दो हाइवे प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर से सोमवार के कारोबार में दिलीप बिल्डकॉन के स्टॉक में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक ने इंट्रा-डे में 968 रुपए का हाई बनाया।