कोटा। जेसीआई मण्डल 5 राजस्थान स्तर पर महिलाओं के समानता एवं स्वच्छता के अधिकार को ध्यान में रखते हुए एक अनूठे अन्दाज में विश्व महिला दिवस मनाएगा । प्रयास (सेनिटशन ड्राइव) कार्यक्रम के अंतर्गत 8 मार्च को 1 लाख से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को सैनिटेरी नैपकिन वितरित किए जाएंगे एवं मासिक धर्म से सम्बन्धित भ्रांतियाँ को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा जेसीआई राजस्थान मण्डल 5 की अध्यक्ष जेसीआई सेनेटर मेघना शेखावत एवं कार्यक्रम निर्देशक मण्डल निर्देशक आशीष जैन एवं ईशांत अरोरा द्वारा की जा रही है। इस अनूठे एवं सामाजिक उधान के कार्यक्रम की जगरूकता एवं प्रचार प्रसार के अंतर्गत आज कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला द्वारा पोस्टर का विमोचन कराया गया एवं इस सामाजिक उत्थान कार्यक्रम लिए सांसद ने सम्पूर्ण सहयोग के आश्वासन दिया।
विमोचन कार्यक्रम में जेसीआई राजस्थान की अध्यक्ष मेघना शेखावत, जेसीआई कोटा सुरभि की सचिव सोनिया सेठी, जेसीआई कोटा एलेगन्स की अध्यक्ष तृप्ति नागर, जेसीआई कोटा फ्रेंड्स की चेयरपर्सन मनप्रीत माहेश्वरी एवं जेसीआई कोटा चम्बल की सचिव निकिता न्याती मौजूद थे।