मर्सेडीज मेबैक एस650 लग्जरी कार भारत में लॉन्च

0
1079

नई दिल्ली। प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता मर्सेडीज-बेंज ने बुधवार कोअपनी मेबैक एस 650 लॉन्च कर दी। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी आगामी ई-क्लास ऑल-टेरेन मॉडल को भी प्रदर्शित किया। कंपनी ने इसके साथ मेड-इन-इंडिया बीएस-6 मर्सेडीज मेबैक एस 560 लॉन्च किया।

एस650 एक लंबी वीलबेस मॉडल है और मर्सेडीज-बेंज़ की एस क्लास सीरीज़ में सबसे प्रीमियम है। भारत में पहले ही मेबैक एस500 और एस600 मॉडल मौज़ूद हैं। मेबैक एस650 ने भारत में एस600 की जगह ली है। कंपनी ने कहा कि एस 650 मॉडल की कीमत 2.73 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है तथा एस 560 मॉडल की कीमत 1.94 करोड़ रुपए है। लक्जरी कार ब्रैंड ने अपनी भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन ‘ईक्यू कॉन्सेप्ट’ का अनावरण किया।

एस650 का डायमेंशन एस600 की तरह ही है। इसके अलावा, एस650 में एस500 में दिए गए 19 इंच की जगह 20 इंच वाले अलॉय वील दिए गए हैं। नई एस-क्लास फेसलिफ्ट पर आधारित एस650 में अगले हिस्से को एक नए बंपर और बड़े एयर डैम के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा, एलईडी हेडलैंप भी नए हैं। कार के रियर पर भी नए स्टाइल वाले बंपर और टेल लैंप दिए गए हैं।

कंपनी ने ये घोषणाएं 14वें ऑटो एक्सपो के प्री-ओपन आयोजन में की। ‘ऑटो एक्सपो – द मोटर शो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।