बजट से पहले बाजार में गिरावट, लाल निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी

0
801

नई दिल्ली। 1 फरवरी को आनेवाले केंद्रीय बजट से पहले बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। 36,000 का आंकड़ा छूने के बाद सेंसेक्स पहली बार इसके नीचे खुला। इसमें 82 अंकों की गिरावट आई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का यह सूचकांक 35,951 पर खुला जबकि निफ्टी गिरावट के बावजूद 11,000 का आंकड़े पर कायम रहने में कामयाब रहा। इसमें 31 अंकों की गिरावट आई और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का यह सूचकांक 11018 अंकों पर खुला।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में 413 शेयरों ने तेजी पकड़ी तो 639 शेयर टूटते दिखे जबकि 140 शेयरों की कीमतें स्थिर थीं। इस दौरान भारती एयरटेल, टाटा स्टील और इंडियन ऑइल के शेयरों की कीमतें सबसे ज्यादा उछलीं जबकि हिंदुस्तान यूनिलिवर, डॉ. रेड्डीज लेबरेटरजी और इंडियाबुल्स हाउजिंग जैसे शेयर सबसे ज्यादा टूटे।

बुधवार को भी मिडकैप्स शेयरों में गिरावट बरकरार रही। बाजार खुलने के बाद निफ्टी मिडकैप में करीब 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। बहरहाल, 9:49 बजे सेंसेक्स 48.69 अंक टूटकर 35,985 और निफ्टी 12.55 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 11,037 पर ट्रेड कर रहे थे।