रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी पहली बार 10700 के पार

0
815

नई दिल्ली।  नए साल में बाजार में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से मजबूत शुरुआत के बाद पूरे दिन बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करता दिखा और कारोबार के अंत में शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए। निफ्टी पहली बार 10700 के ऊपर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स की भी क्लोजिंग रिकॉर्ड स्तर पर हुआ।

हेवीवेट शेयर्स एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, पावरग्रिड और इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे सेंसेक्स 251 अंक की बढ़त के साथ 34,843 अंक और निफ्टी 60 अंक बढ़कर 10,742 अंक पर बंद हुए।

 पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
– 12 जनवरी को सेंसेक्स ने 34638.42 की रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी 10,690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
– 11 जनवरी को निफ्टी ने 10,664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 09 जनवरी को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नया लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
– 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया था।
– 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया था।
 
क्यों आई शेयर बाजार में तेजी
सोमवार को एशियाई बाजार भी ऐतिहासिक हाई लेवल पर पहुंचे। एशियाई बाजारों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आई।

शुक्रवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। थर्ड क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 5129 करोड़ रुपए रहा। इससे बाजार को सपोर्ट मिला।

वहीं हैवीवेट एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईटीसी में बढ़ोतरी से बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 95 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34,687 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 10,718 अंक पर खुला। 
 
बैंक निफ्टी ने पहली बार 26000 के स्तर को छुआ
– बैंकिंग शेयरों में तेजी से निफ्टी बैंक इंडेक्स पहली बार 26,000 के स्तर के पार हुआ। बैंकिंग शेयर्स आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, एसबीआई, फेडरल बैंक में मजबूती से निफ्टी बैंक पहली बार 26000 के पार हुआ है। कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी ने 26,029.45 का हाई बनाया।

130 स्टॉक्स ने बनाया साल का नया हाई
– तेजी के साथ कारोबार में एनएसई पर 139 स्टॉक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहंचे। इनमें फर्स्ट कैपिटल, डेल्टा कॉर्प, इंफोसिस, जिंदल स्टील, गोवा कार्बन, पीसी ज्वेलर्स, रेमंड, सन टीवी नेटवर्क, टाटा ग्लोबल शामिल हैं।
 
स्मॉलकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर, मिडकैप में तेजी
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
– बाजार में तेजी से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स नई ऊंचाई 20153.89 पर पहुंच गया। स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल फर्स्ट, किंग्फा साइंस, हैथवे, मुथूट फाइनेंस, बीईपीएल, टीवी विजन के शेयर्स 4.98-7.80 फीसदी तक चढ़े।

– वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी तक बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एबीबी, एमफैसिस, इमामी लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम, रिलायंस इंफ्रा, रैमको सीमेंट 1.21-1.68 फीसदी तक चढ़े।
 
 FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
– शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 158.16 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 696.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।