कोटा। सीएमए कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए एस एन मित्तल ने बताया कि आज के युग मे युवाओ को कॅरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत है। विद्यार्थी ऐसे कोर्स में दाखिला लें, जिसमे कैरियर की अपार संभावनाएं हों।
वे दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर की ओर से महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बून्दी में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर केरियर डे के उपलक्ष्य में आयोजित वर्कशॉप को सम्बोधित कर रहे थे। वर्कशाप मे सीएमए सत्यवान शर्मा ने लागत लेखाकार संस्थान के केट कोर्स तथा विभिन्न कैरियर कोर्स के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया को वर्कशॉप छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मार्गदर्शक साबित होगी। केरियर डे में करीब 160 छात्राओं तथा फैकल्टी सदस्यो ने भाग लिया। उत्सव में स्कूल प्रधानाचार्या कनक शर्मा, कन्वीनर ऊषा शर्मा, संचालक भूपेंद्र शर्मा तथा मोटिवेशनल स्पीकर ज्ञानेद्र हाड़ा उपस्थित थे।
कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चैयरमेन सीएमए एस. एन. मित्तल, ट्रेजरार सीएमए तपेश माथुर, पूर्व उपाध्यक्ष सीएमए सत्यवान शर्मा द्वारा इंस्टीट्यूट के विशेष केरियर काउन्सलिंग ड्राइव के तहत विद्यालय की छात्राओं एंव फेकल्टी के साथ किया गया था ।