कोटा। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम ने कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं एनजीओ डॉ. हेमलता गाँधी को स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेडसर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद शहर की साफ-सफाई को लेकर उनके विजन के बारे में जानने के लिए हमारे चैनल LD NEWS ने कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी से बात की।
उन्होंने बताया कि जनजागृति द्वारा नगर निगम एवं वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर छोटे-छोटे गली मोहल्लों तक जायेंगे और गंदगी से ग्रसित गली मोहल्लों एवं बाजारों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक सूचना तंत्र की स्थापना करेंगे।साथ ही शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाएंगे।
जो संस्थाएं स्वच्छ भारत अभियान में उन्हें सहयोग करेंगी, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। महासंघ के महासचिव एवं भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर माहेश्वरी उनकी योजना को किस तरह क्रियान्वित करेंगे, पूरी जानकारी के लिए देखिए यह वीडियो –