नई दिल्ली। अक्षय तृतीया पर सोने की भारी मांग रहने वाली है। जेम्स और ज्वेलरी फेडरेशन के मुताबिक इस साल सोने की मांग में 20 से 30 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है।
एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल अक्षय तृृतीया 17 टन सोने की बिक्री का अनुमान लगाया था। आज के बाजार भाव ये पिछले साल पांच हजार करोड़ का सोना बिका था।इस बार करीब 6500 करोड़ सोने की बिक्री का अनुमान है।
लोग सोने को महंगाई से लड़ने के लिए खरीदते हैं। अक्षय तृतीया को देखते हुए स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने 28 अप्रैल को सोने के ईटीएफ में ट्रेडिंग का समय भी बढ़ाकर सात बजे कर दिया है। इस समय में सोवेरन गोल्ड बांड की ट्रेडिंग भी हो सकेगी।
बीएसई के मुताबिक 28 अप्रैल को 9.15 से ट्रेडिंग शुरू होकर 3.30 बजे तक चलेगी। एक घंटे के ब्रेक के बाद ईटीएफ में 4.30 बजे फिर ट्रेडिंग शुरू होगी जो सात बजे तक चलेगी।