कोटा मंडल के स्टेशनों पर किलाबंदी टिकट चेकिंग में 638 यात्री बिना टिकट पकड़े

0
7

कोटा। मंडल के 5 स्टेशनों कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर एक साथ 24 फरवरी से 28 फरवरी तक वाणिज्य विभाग के 37 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सके।

इस किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों पर आने-जाने वाली गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 626 यात्री पकड़े गए, जिनसे 263930 रुपए बतौर किराया व जुर्माना वसूला किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 12 यात्री पाए गए, जिनसे 1,600 रुपए बतौर जुर्माना व किराया वसूला गया।

5 दिवसीय सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सर्वाधिक सवाई माधोपुर में 208 मामले, कोटा में 168, गंगापुर सिटी में 137, बयाना में 84 एवं भरतपुर में 41 यात्री पकड़े गए।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन ने बताया कि इस प्रकार सभी 5 स्टेशनों पर एक साथ चले इस क़िलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के कुल 638 मामलों से कुल 2.65 लाख रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।