नई दिल्ली। CS Executive December 2024 Result: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने दिसंबर 2024 सत्र के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम के साथ ही आईसीएसआई ने दोनों सिलेबस के टॉपर्स की सूची भी जारी की है।
उम्मीदवारों को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा। मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, योग्यता की स्थिति, संबंधित अंकों के साथ विषय के नाम और कुल मिलाकर कुल स्कोर जैसे विवरण शामिल होंगे। संस्थान ने पहले बताया था कि वह रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी जारी नहीं करेगा।
सीएस एग्जीक्यूटिव की मेरिट और टॉपर्स
आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2024 सीएस एग्जीक्यूटिव 2017 सिलेबस में मुकंद एमजी ने रैंक-1 हासिल की है। इसके बाद, रुपाली कुमारी ने दूसरी और विंध्या कृष्णा छल्ला ने तीसरी रैंक हासिल की। मेरिट सूची में कुल 17 छात्रों ने जगह बनाई, जिन्होंने एक ही बार में, किसी भी पेपर में बिना किसी छूट के सभी पेपर पास किए
सीएस एग्जीक्यूटिव 2022 सिलेबस में खुशबू कुमारी ने रैंक-1 हासिल की, दिशा ने रैंक-2 और ज़ारा अब्दुल महबूब खान ने तीसरी रैंक हासिल की। मेरिट सूची में कुल 24 छात्रों के नाम शामिल हैं।
सीएस प्रोफेशनल व एक्जीक्यूटिव टॉपर लिस्ट
26 फरवरी से 18 मार्च तक अंकों के सत्यापन का मौका
संस्थान ने सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022 दोनों के लिए सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं । योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं। सीएस प्रोफेशनल्स के लिए अंकों के सत्यापन की सुविधा 26 फरवरी से 18 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट लिंक
सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा का परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाएं।
- परिणाम लिंक पर क्लिक करें और पुरानी या नई सीएस कार्यकारी परीक्षा चुनें।
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें, फिर परिणाम देखने के लिए आगे बढ़ें।
- सीएस एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2024 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।