नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: रुपये में गिरावट के बीच सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और मंगलवार को सोने का भाव 250 रुपये मजबूत होकर 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 88,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 88,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ एक लाख रुपये के स्तर से नीचे 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, “औद्योगिक धातुओं में कमजोरी और डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण चांदी में गिरावट आई है। वैश्विक इक्विटी बाजार भी ट्रम्प के टैरिफ भय और औद्योगिक धातुओं पर दबाव के कारण संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उलटफेर से निचले स्तर पर चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।”
एमसीएक्स पर रुझान
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी व करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “एमसीएक्स में सोने का भाव सकारात्मक रहा, क्योंकि रुपये के 87.10 के नीचे कमजोर होने से घरेलू कीमतों को समर्थन मिला। इस बीच, कॉमेक्स सोना 2,930 से 2,955 डॉलर के बीच सीमित दायरे में रहा” दूसरी ओर, कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 241 रुपये बढ़कर 95,330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापारियों को मंगलवार को जारी होने वाले सीबी उपभोक्ता विश्वास सूचकांक और रिचमंड विनिर्माण सूचकांक सहित मैक्रो डेटा का इंतजार रहेगा, साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ सदस्यों के भाषण का भी इंतजार रहेगा, जो बुलियन कीमतों को दिशा प्रदान करेंगे।