नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट लगातार छठे दिन भी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 14 अंकों के नुकसान के साथ 74440 पर खुला। जबकि, निफ्टी 14 अंक नीचे 22516 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ 74539 पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी अभी एक अंक नीचे 22552 पर है।
पांच दिन की लगातार गिरावट के बाद छठे दिन शेयर मार्केट में सुबह 9:45 बजे रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 282 अंकों की उछाल के साथ 74736 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर निफ्टी भी 53 अंकों की तेजी के साथ 22606 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और बजाज फाइनेंस के शेयर हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार: ट्रंप के टैरिफ में सेंटीमेंट को नुकसान पहुंचाने के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 0.72 प्रतिशत की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.5 प्रतिशत और कोस्डैक 0.44 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
- गिफ्ट निफ्टी टुडे: लाइव मिंट के मुताबिक गिफ्ट निफ्टी 22,588 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
- वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 33.19 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 43,461.21 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 29.88 अंक या 0.50 प्रतिशत टूटकर 5,983.25 पर बंद हुआ। नैस्डैक 237.08 अंक यानी 1.21 फीसद की गिरावट के साथ 19,286.93 के स्तर पर बंद हुआ।