मोशन एजुकेशन ने किया एआई आधारित NCERT बुक्स का लोकार्पण
कोटा। मोशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में हो रहे विकास से विश्व में बड़े बदलाव आ रहे हैं। एआई के कारण पढ़ाई की दुनिया भी बदल रही रही है और कोटा कोचिंग में भी इसके चलते पढ़ने-पढ़ाने का तरीका बदल रहा है।
नितिन विजय शुक्रवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में एआई का उपयोग कर मोशन के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार की गई एनसीईआरटी पेज वाइज प्रक्टिस बुक्स के लोकार्पण अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की इन बुक्स में एक ओर के पेज पर एनसीईआरटी का कंटेंट है और दूसरी ओर उससे जुड़े सवाल, इससे स्टुडेंट्स को पेज वाइज अंडरस्टैंड , रिकॉल एंड अप्लाई कांसेप्ट से स्टडी बड़ी रोचक हो जाएगी।
सवाल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मोशन के एक्सपर्ट्स ने इस तरह तैयार किए हैं कि बोर्ड परीक्षा और जेईई मैन्स, नीट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एक साथ हो सकेगी। अभी बुक्स सिर्फ इइंग्लिश लैंग्वेज मैं बनाई है जल्दी ही उन्हें हिंदी लैंग्वेज मन भी डेवेलोप किया जायेगा |
उन्होंने बताया कि इससे पहले मोशन एआई आधारित होमवर्क मशीन तैयार कर चुका है। इसके जरिए कमजोर, मीडियम और सबसे प्रतिभाशाली बच्चों को उनके स्तर के मुताबिक होमवर्क मिलता है। इस प्रक्रिया से स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बना रहता है। इससे मोशन का सलेक्शन पर्सेंटेज बढ़ा है।
नितिन विजय ने कहा कि कोटा यूं ही शिक्षा की काशी नहीं बना है। इसको बनाने में बंसल सर से लेकर अब तक, जैसे दर्जनों एजुकेशन एक्सपर्ट्स का योगदान रहा है। अब मोशन पढ़ाई के लिए एआई का इफेक्टिव यूज कर रहा है। एआई का क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है और आगे इससे शिक्षा क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है। इस मौके पर मोशन के ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा, रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव, वाइस प्रेजिडेंट आतिश अग्रवाल, दीपक जोशी और कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा सहित सीनियर फेकल्टी मौजूद थे।